कोतवाली, आजमगढ़। दिनांक 20.8.25 को वादिनी थाना मेहनगर आजमगढ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी सागर सोनकर पुत्र सुरेन्द्र सोनकर निवासी मोहल्ला कुण्डीगढ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 21 वर्ष द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 396/25 धारा 69/89/115(2)/352/351(3) बीएनएस दर्ज है। दिनांक 21.8.25 को उपनिरीक्षक राज नारायण पाण्डेय चौकी इंचार्ज बदरका मय हमराह का द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सागर सोनकर पुत्र सुरेन्द्र सोनकर निवासी मोहल्ला कुण्डीगढ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 21 वर्ष को समय 22.15 बजे कटरा तिराहे से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।