मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 16.08.2025 को वादी शुभम सिंह पुत्र राम विभो सिंह मो0 फराश टोला कोतवाली थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 11.05.2025 को शाम 5 बजे के लगभग मीरा सोनकर पत्नी गुड्डु सोनकर निवासी ग्राम रामचक थाना रुद्रपुर जनपद देवरीया तथा दीपक सोनकर पुत्र बिन्देश्वरी सोनकर निवासी कस्बा थाना- घोसी जनपद- मऊ मेरी दुकान दीपक ज्वैलर्स पर गहना देखने आये मेरे द्वारा एक जोड़ा झाला देखने के लिए दिया गया झाला देखने लगे, मेरा ध्यान बटने पर दिया गया झाला लेकर चले गये जिसके सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 367/2025 धारा 303(2) BNS बनाम 1.मीरा सोनकर पत्नी गुड्डु सोनकर निवासी ग्राम रामचक थाना रुद्रपुर जनपद देवरीया तथा 2.दीपक सोनकर पुत्र बिन्देश्वरी सोनकर निवासी कस्बा थाना- घोसी जनपद- मऊ के पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अखिलेश चौबे थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की गई। दिनांक 21.08.2025 उ0नि0 अखिलेश चौबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता मीरा सोनकर पत्नी गुड्डू सोनकर निवासी ग्राम रामचक थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया को बडहलगंज बाजार बाईपास स्थित भगौती लाज के पिछे टिकोरी यादव पुत्र महादेव यादव के मकान से समय 14.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी ।