देवल संवाददाता, तहसील प्रभारी संतोष मिश्रा,बुढ़नपुर/आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के तमरूआ गांव निवासी विनोद निषाद पुत्र पिंटू निषाद उम्र 28 वर्ष जो आज शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे तेल लेने अपनी बाइक से लख्मीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर गया था ट्रक के सामने आने से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट के समय बाइक बंद नहीं हुई थी विनोद निषाद की मौके पर मौत हो गई।अज्ञात वाहन ट्रक मौके से फरार हो गया।जैसे ही इस बात की सूचना थानाध्यक्ष कप्तानगंज देवेंद्र नाथ दुबे अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था दो बहने थी एक बेटा अनुराग 5 साल एक बेटी अनु 3 साल वही औरत सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विनोद दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करते थे रक्षाबंधन के दिन गांव आए थे वहीं परिजनों का रो कर बुरा हाल है संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच कर जल्द से ज्यादा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित दी जाएगी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही मामला साफ होगा।