देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को लेखपालों द्वारा हापुड़ जिला में लेखपाल के साथ घटित घटना को लेकर धरने पर बैठ गये। इस दौरान लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक तहसीलदार को सौंपा।स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को मधुबन लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमितेश कुमार के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। लेखपालों ने जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी का अधीनस्थों के प्रति अपमानजनक व दण्डात्मक बिना जांच के झूठी शिकायत पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से तनाव ग्रस्त लेखपाल सुभाष मीना की मृत्यु पर समस्त लेखपाल आहत हैं। आज अधिकारी आमजन के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण अधीनस्थों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने दंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। जिससे कर्मचारी तनावग्रस्त कार्य कर रहे हैं। नौकरी में बढ़ते कार्यों के दबाव के साथ अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहां कर्मचारियों का स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जीवन बिगाड़ रहा है। जिससे आए दिन लेखपालों के साथ घटनाएं घटित हो रही है। इसके विरोध में लेखपालों ने अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुशील कुमार को सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चेतन चौहान,शरद पाण्डेय,मनोज यादव,अनिल कुमार,अमितेश कुमार,पंकज श्रीवास्तव,अविनाश चंद,वृजेन्द्रद गोंड समेत दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे।