आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने महिला डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पत्रकार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मल्हनी पड़ाव निवासिनी डॉक्टर नाजिया ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि पत्रकार तामीर हसन शीबू पुत्र तनवीर हसन निवासी मोहल्ला ख्वाजा दोस्त थाना कोतवाली द्वारा एक लड़की से फोन कराया गया कि उसका एबॉर्शन करना है। इस पर चिकित्सक ने बार-बार मना किया और जांच करने की बात कही। इस बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पत्रकार द्वारा मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा। चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया है कि उनसे बार-बार पैसे की मांग करने के साथ-साथ पत्रकार तामीर हसन शीबू जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाने लगे। जब डॉक्टर द्वारा उनकी शर्त नहीं मानी गई तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तथा गालियां भी दी गई है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना चूंकि यह मामला महिला संबंधित अपराध का होने के कारण महिला उपनिरीक्षक आरती सिंह को दी गई है। विवेचक द्वारा मामले का सही पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। अब सवाल इस बात का उठता है कि यह घटना कितनी सत्य है और कितनी असत्य है यह तो विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगा कि पत्रकार पर लगाया गया आरोप कितना सत्य है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।