आमिर, देवल ब्यूरो ,आज जौनपुर जनपद में स्वर्गीय अखिलानंद मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों को पोषण युक्त भोजन, ग्लूकोज व ताजे फल वितरित किए गए। यह आयोजन पूर्णतः सेवा भावना से प्रेरित था, जिसे वृद्धजनों ने बड़े भावुक हृदय से सराहा और आयोजकों को भरपूर आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू ने किया। इसके उपरांत अमरावती चौराहे पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने स्व. अखिलानंद मिश्र जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस नेक पहल के लिए जनपदवासियों ने रजनीकांत मिश्रा उर्फ बबलू और रवि प्रकाश पाण्डेय, चेयरमैन अमरावती ग्रुप, का हृदय से आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
सौरभ सिंह लल्लू,
रौनक सिंह,
हर्षित सिंह,
ऋषभ सिंह,
राजवर्धन सिंह,
ऋषि सिंह राजा,
अंजनेय सिंह,
समर्थ सिंह,
प्रज्वल श्रीवास्तव,
तथा डॉ. रायसाहब सहित अन्य समाजसेवी और युवा शामिल थे।
यह कार्यक्रम न केवल वृद्धजनों के लिए सहारा बना, बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि सेवा, सम्मान और श्रद्धा ही सच्ची पुण्यतिथि की पहचान है। आयोजन का उद्देश्य स्व. अखिलानंद मिश्र जी के द्वारा समाज में स्थापित मूल्यों और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना था।