कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद रायबरेली से स्थानांतरित होकर आए डॉक्टर रणजीत कुमार ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है, उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 41 आयुर्वेदिक एवं 01 यूनानी चिकित्सालय संचालित है। दो आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक शासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय मे सम्बद्ध हैं तथा अन्य सभी चिकित्सालयों के सापेक्ष चिकित्सक उपलब्ध हो चुके हैं। इनमें से 11 चिकित्सक स्थानांतरित होकर आए हैं जिन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। चिकित्सालय में दवाओं की सुनिश्चित आपूर्ति हेतु मिशन एवं निदेशालय से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, सभी चिकित्सालय में शीघ्र ही दवाओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो जाएगी।
डॉक्टर रणजीत कुमार ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पद का कार्यभार किया ग्रहण
जुलाई 04, 2025
0
Tags