देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ गांव निवासी 70 वर्षीय जवाहिर यादव पुत्र स्व. नान्हू यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर परिजनों के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस अधीक्षक दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित जवाहिर यादव ने कहा है कि उसके जमीन का आपसी बटवारा बिहारी, जवाहिर, दयाराम के बीच लगभग 40 वर्ष पूर्व हो चुका है। सभी लोग अपने-अपने हिस्से की जमीन पर जोतकोड आदि करते चले आ रहे हैं। ग्राम पंचायत बेलछ में चकबंदी की कार्रवाई शुरू हो गई है। सलखन गांव निवासी नौ लोगों ने बीते 26 जून को जमीन छोड़ने की धमकी दी है। विरोध करने पर उनके द्वारा तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने हिस्से की जमीन में मकान बनाया है। आरोप है कि बीते 30 जून की रात लाठी-डंडा के साथ उक्त सभी लोग उसके घर पर पहुंच कर खपरैल के छाजन को तोड़ दिया। कहा कि घटना की सूचना चोपन थाना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की इस रवैए से आरोपियों का मनोबल बढ़ रहा है।