देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी गांव में वृहस्पतिवार को वन महोत्वस का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चोपन
लीला देवी ने पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद स्कूली बच्चों ने गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को पौध रोपण के प्रति जागरूक किया।
एक पेड़ मां के नाम के तहत परासपानी गांव में वृक्षारोपण किया गया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पेड़ों के अंधाधूंध कटान से पर्यावरण का प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पर्यावरण प्रभावित होने से आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पडेगा। कहा कि पर्यावरण बनाए रखने के लिए पौध रोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से एक पेड़ मां के नाम के तहत चलाए जा रहे रहे पौध रोपण अभियान में हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया। कहा कि पौध रोपण से ज्यादा जरूरी रोपित पौधों का संरक्षण है। उन्होंने बताया कि यह कार्यकम गत 1 जुलाई से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर एसडीओ अभिषेक राय, रेंजर इन्द्रजीत पाल, वन दरोगा विमलेश पांडेय, वन रक्षक अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।