देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ओबरी गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर गुरुवार की रात खड़ी डायलूट केमिकल लोड टैंकर से गैस का रिसाव होने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। टैंकर से पीला धूआ निकलता देख बस्ती के लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। टैंकर चालक नगर ऊंटारी झारखंड निवासी पिंटू चौधरी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस समेत कंपनी के संबंधित अधिकारियों को दी।
सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने फायरबिग्रेड की टीम की मदद से डायलूप केमिकल के रिसाव को बंद कराया। चौकी प्रभारी गुरमा धर्मनारायण भार्गव से बताया कि खड़ी कैमिकल लोड टैंकर के चेंबर में हल्का सा रिसाव हो रहा था, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। चालक पिंटू चौधरी अकेले टैंकर को रामनगर वाराणसी से रेणुकूट लेकर जा रहा था। वाहन पर खलासी नहीं था।