देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक इनामिया अभियुक्त को देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बीते 11 जुलाई 2024 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी घसिया बस्ती रौप थाना राबर्ट्सगंज व स्थायी पता खड़िया बाजार थाना शक्तिनगर के रूप में की गई है।
प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को गिरफ्तार आरोपी विकास यादव ने अपने साथी घरमू व अटल के साथ मिलकर बाइक सवार एक व्यक्ति को कट्टा दिखाकर दो मोबाइल फोन व एक ब्लूटूथ सहित चार सौ रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी विकास यादव के दोनों साथी धरमू व अटल पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उसे घसिया बस्ती के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सदर कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा संख्या 548/2024 पंजीकृत है। इसके उपर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मौके पर सदर कोतवाल के अलावा हेड कांस्टेबल विनायक पांडेय, मनोज सिंह, विनोद कुमार यादव, अमरजीत यादव व विकास राज पांडेय मौजूद रहे।