देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का मंगलवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। वन स्टाप सेंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। भवन के निर्धारित संरचना, डिजाइन का अवलोकन करते हुए निर्माणाधीन भवन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवत्ता पूर्ण अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण कार्य में बेहतर गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया।