कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विकास खण्ड जहांगीरगंज कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है जिससे ग्रामीणों की समस्याएं और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नही जा रहा है। मालूम हो ब्लाक मुख्यालय में एक मात्र बाबू (लिपिक) हैं जबकि कम से कम दो बाबू आवश्य होने चाहिए। इसी तरह ब्लाक में जेई आरईडी का पद खाली पड़ा हुआ है जेई एमआई को टांडा और जहांगीरगंज दोनों ब्लाक से सम्बद्ध किया गया है और एपीओ भी दो ब्लाक का कार्यभार संभाल रहे हैं। लेखा सहायक मनरेगा भी दो ब्लाक पर कार्यभार संभाल रहे हैं। एडीओ एसटी का पद खाली पड़ा हुआ है तो एडीओ को आपरेटिव की नियुक्ति नहीं है। ब्लाक में 1080 समूह संचालित है और एनआरएलएम विभाग में मात्र दो बीएमएम कार्य कर रहे हैं जिनके ऊपर 1080 समूह की जिम्मेदारी है समूह संख्या को देखते हुए ब्लाक में बीएमएम की काफी कमी है । ब्लाक जहांगीरगंज में कुल 89 ग्राम पंचायत हैं लेकिन ग्राम पंचायत सचिव/अधिकारी की नियुक्ति दहाई की संख्या मे नहीं है। ऐसे में ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों की समस्या और विकास कार्य कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे ब्लाक जहांगीरगंज में प्रभावित हो रहा है ।
कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा जहांगीरगंज विकासखंड, हो रहा विकास कार्य प्रभावित
जुलाई 14, 2025
0
Tags