कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार ने थाना अहिरौली क्षेत्र के यादव नगर बैरियर तथा थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के सेवागंज बैरियर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और बैरियर पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को यातायात सुचारू रखने, श्रद्धालुओं को निर्बाध आवागमन की सुविधा देने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से होकर गुजरते हैं, ऐसे में शांति, कानून व्यवस्था व सुरक्षा प्राथमिकता में है। एएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए।निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों व जवानों ने एएसपी को सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की कि वे किसी भी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहार परंपरा के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और हर स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त — अपर पुलिस अधीक्षक ने किया बैरियरों का औचक निरीक्षण
जुलाई 14, 2025
0
Tags