शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.07.2025 को उ0नि0 श्री लालता प्रसाद यादव मय हमराह द्वारा मामूर होकर पहलवानपुर चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि जनता के लोगों द्वारा सूचना मिली कि तीन संदिग्ध ईमिलिया गाँव के पास मौजूद हैं जिसमें से एक व्यक्ति के पास नाजायज तमन्चा व कारतूस भी है। इस सूचना पर चेकिंग कर रही पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र सुखराम निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को जनता के सहयोग से एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के दोनों साथी मौके से भागने में सफल हो गये । प्रकरण में थाना नन्दगंज पर मु0अ0सं0 201/2025 धारा 351(3),131 बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।