श्री कमला धाम बना उपेक्षा का शिकार समाजसेवियों को आना चाहिए आगे
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सावन के पावन महीना में भक्तों के आराम और श्री कमला बाबा धाम में यात्रियों के लिए बैठने के अव्यस्था को देखते हुए अपने उन्होंने अपने भक्ति भाव में सीमेंटेड बेंच दिया है।
आपको बताते चले कि कमला बाबा धाम हमेशा से उपेक्षा का शिकार रहा है। भक्तों के लिए सुविधाओं की कमी रहती ही परन्तु विधायिका संजू देवी तथा श्याम बाबू गुप्ता के कड़े परिश्रम से यहां का जीर्णोद्धार सन 2019 में 44 लाख रुपयों में हो सका था । जिसमें कार्य टाइल्स, फर्स पत्थर, डमरू ईंट व मंदिर आकर नुमा जाली एवं 5 सोलर पैनल का कार्य हुआ और मंदिर की व्यवस्था अच्छा से बेहतर की ओर हुआ।इसी क्रम ओमकार गुप्ता ओम चेयरमैन द्वारा ऐतिहासिक कार्य साइन बोर्ड पर नाम लिखा गया इसके लिए भी हम सह परिवार धन्यवाद तथा आभार प्रकट करते हैं कि धाम के नाम पर कुछ तो किसे ने किया......
कमला बाबा धाम सोमवार को लखनपुर गांव निवासी वर्तमान प्रधान सुरेन्द्र कुमार नट ने बहुत ही उत्तम तथा सराहनीय कार्य किया , भक्तों के लिए अपनी अपनी तरफ से धाम में श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए सीमेंट से बना बेंच रखवा दिए, उसे खुद अपने हाथों से सेट किया। भक्तों के बैठने के लिए या तो परिक्रमा मार्ग है या डमरु ईंट अलग से अन्य कुछ भी व्यवस्था नहीं है जहां पर सैकड़ों ,हजारों की संख्या आरती के समय जब भक्त उपस्थित होते हैं यदि बारिश हो जाए तो आधे से ज्यादा लोग भीग जाएंगे टीन शेड की व्यवस्था नहीं है ... भक्तों के सुविधा के लिए दरबार की संस्था हर समय कुछ न कुछ बेहतर बनाने के लिए कार्य करती रहती है ।
फिर भी अभी कई ऐसी असुविधा है जैसे :- रसोई या भंडारा गृह , बैठने की के लिए छायादार टीन शेड तथा कोई सत्संग हॉल जिसमें अन्य सनातनी कार्य भी किया जा सके ऐसी प्रमुख असुविधाओं का पूर्ण होना अतिआवश्यक है ।
लखनपुर निवासी प्रधान सुरेन्द्र कुमार नट को कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष , कोषाध्यक्ष एवं सचिव के तरफ से धन्यवाद तथा आभार प्रकट करते हैं