मेंहनगर, आजमगढ़ । दिनांक 01.07.2025 को वादी मुकदमा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि वादी मुकदमा की पुत्री 17 वर्ष दिनांक 30 जून 2025 को सुबह 10 बजे गाँव में स्थित दुकान से सामान लेने निकली थी । विपक्षी सुमन्त सरोज s/o शंकर गाँव बगली पिजडा थाना रानीपुर जनपद मऊ व उसके दोस्त संदीप s/o मगेलू राम ग्राम अल्दे मऊ थाना चिरैया कोट जनपद मऊ न साजिश करते हुए मेरे नबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गए, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 341/2025 धारा 137(2)/87/61(2) बीएनएस एक्ट बनाम सुमन्त सरोज s/o शंकर गाँव बगली पिजडा थाना रानीपुर जनपद मऊ व उसके दोस्त संदीप s/o मगेलू राम ग्राम अल्दे मऊ थाना चिरैया कोट जनपद मऊ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। दिनांक- 07.07.2025 को उ0नि0 उमेंश सिंह मय हमराह हे0का0 भैयालाल यादव के द्वारा मु0अ0स0 341/25 धारा 137(2) /87/,64,351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुमन्त सरोज पुत्र शंकर सरोज ग्राम बगली पीजडा थाना रानीपुर जनपद मऊ को समय 09.30 बजे गौतम नगर बाजार थाना मेंहनगर आजमगढ़ से पुलिस हिरासत में लिया गया।