मड़ियाहूं,जौनपुर।अपना दल (एस) मछलीशहर जिला की मासिक बैठक मड़ियाहूं विधायक कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माता बदल तिवारी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष (बौद्धिक मंच) राजनाथ पटेल उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने की।कार्यकर्ताओं ने माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर माला पहनाकर और जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर माता बदल तिवारी ने कहा कि “जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा और बहन अनुप्रिया पटेल के विश्वास को और प्रबल बनाऊंगा।राजनाथ पटेल ने आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव चौपाल लगाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की। बैठक में जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने अजीत पटेल, रीना पटेल, राधेश्याम पटेल, संदीप उपाध्याय, जमील शेख को पार्टी का सक्रिय सदस्य घोषित किया।कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र पटेल ने किया।बैठक में प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, जिला पंचायत सदस्य वरुण दुबे, ललई सरोज, राकेश पटेल, सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी सुनील पटेल, चंद्रशेखर पटेल, सभाजीत पटेल, सुधाकर पटेल, तूफानी पटेल, विधायक कार्यालय प्रभारी सुनील पटेल, सार्जन पटेल, रिंकी चौरसिया, सरोजा पटेल, डॉ. अरुण पटेल, जमील शेख, राजेश तिवारी, दया पटेल, राजेंद्र पटेल, मुन्ना गुरु, राजबंश पटेल, सोनू पाल, विवेकानंद पटेल, जैदीप यादव, कन्हैया पटेल, सुनील यादव, छेड़ी पटेल, अशोक पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।