भारत ने तुर्किये की नींद उड़ा दी है। खबर है कि भारत ने अपनी खतरनाक लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LR-LACM) ग्रीस को देने की पेशकश की है। ये मिसाइल भारत की डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने बनाई है, जिसकी मारक क्षमता 1,500 किलोमीटर तक है।
तुर्किये के मीडिया ने इस खबर पर हंगामा मचा दिया है, क्योंकि ग्रीस और तुर्किये के बीच समुद्री सीमा और साइप्रस को लेकर पुराना विवाद है। अगर ग्रीस को ये मिसाइल मिली, तो तुर्किये के अहम ठिकाने, जैसे एयरबेस और रडार सिस्टम इसके निशाने पर आ सकते हैं।