देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विन्ध्य कन्या महाविद्यालय से सटी सड़क के किनारे करीब 50 फीट का गड्डा एक व्यक्ति द्वारा जे.सी.बी. मशीन से खोदवा दिया गया। इससे छात्राओं सहित क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महाविद्यालय में वर्तमान समय में परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा देने वाली छात्राएं तथा साइकिल से चलने वाले व्यक्ति उक्त सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे है। मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। महाविद्यालय में प्रवेश और परीक्षा दोनों साथ-साथ होने के कारण प्रतिदिन लगभग 500 से 1000 छात्राओं व अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क से सटे भूमि पर गड्डा खोदने के कारण सड़क पर मिट्टी फैलने से फिसलन हो गई है। समस्या को लेकर पूर्व में महाविद्यालय द्वारा नगर पालिका रावर्ट्सगंज को एक पत्र भी प्रेषित किया गया था, परंतु अभी तक उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। महाविद्यालय परिवार नगर पालिका रावर्ट्सगंज और जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग किया है।