देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। गर्मियों की लंबी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर मां वैष्णों माडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यार्थियों की चहल-पहल रही। पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवेश उत्सव केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह उन सपनों की शुरुआत है, जो हर विद्यार्थी की आंखों में पलते हैं। यह शिक्षा की एक नई यात्रा का पहला कदम है। विद्यालय प्रबंधक रमाशंकर जी ने भी अपने प्रेरणादायक शब्दों में शिक्षा को जीवन का आधार बताया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की दीवारों ने जैसे फिर से जीवन पाया और हर कोना बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा। शिक्षकों में भी विशेष
उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय कि कोआर्डिनेटर ऋचा पाण्डेय व अजय पाण्डेय, रिती अग्रहरी, प्रियंका शुक्ला, अर्चना द्विवेदी, पुष्पलता वर्मा आदि मौजूद रही।