देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देश पर मिर्जापुर मंडल में परिवर्तन करते हुए जनपद सोनभद्र की कमान एक बार फिर बी सागर को सौंपी गई है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने इन्हें जनपद सोनभद्र का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बी सागर का माल्यार्पण करके स्वागत किया। बहुजन समाज पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बी सागर ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा व इमानदारी से पद की गरिमा रखूंगा। कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रखकर पार्टी में मजबूती लाऊंगा। आने वाले पंचायती चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलायी जाएगी। डा ओपी मौर्य ने कहा कि मैं बहन कुमारी मायावती का आभार प्रकट करता हूं और अपने पद का सच्ची निष्ठा इमानदारी के साथ निर्वाह करूंगा। सोनभद्र में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करके सोनभद्र में अच्छा रिजल्ट देकर बहुजन के मिशन को आगे बढ़ाता रहूंगा।
डॉक्टर राम अवतार चौहान मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा के निर्देश पर आज बनाए गए सभी पदाधिकारियों का मैं दिल से स्वागत करता हूं। इस मौके पर अविनाश शुक्ला, बलवंत, रंगीला, अमन मौर्य, कृष्ण कुमार, पवन प्रधान, प्रेम नाथ गौतम, भगवानदास भारती, राम आसरे भारती, विक्रम पटेल, विद्या भारती, मुन्ना भारती, महेश मौर्या, उमेश मौर्य आदि मौजूद रहे।