देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। हापुड़ जिले में जिलाधिकारी द्वारा निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा की हुई मौत से खफा लेखपालों ने सोमवार को सदर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।
लेखपालों ने बताया कि हापुड़ जिले में जिलाधिकारी के द्वारा बगैर जांच-पड़ताल कराए लेखपाल सुबाष मीणा को निलंबित कर दिया गया था। डीएम के इस कार्रवाई से आहत होकर सुबाष मीणा की अवसाद व तनाव में जाने से मौत हो गई। मृतक लेखपाल के समर्थन में लेखपालों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर सदर तहसील में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतक लेखपाल के परिजन को मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग किया। इस मौके पर सुबोध सिंह, साजिद खान, संजय सिंह, सिंह, भगवान, मनोज, पंकज, रत्नेश, अरविंद, संजीव कुमार, मनीष, रेशमा, कंचन, श्वेता सिंह, निशा, मनीष सिंह, अनिता रूबी, प्रियंका, प्रिया आदि मौजूद रहे। इसी तरह घोरावल तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष गोपेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता देने, मृतक आश्रित कोटा से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने आदि मांग किया। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।