देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। एनसीएल बीना परियोजना के विस्थापितों ने ओबी कंपनी में भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव का आरोप लगाया है। विस्थापितों ने सोमवार सुबह एनसीएल बीना प्रबंधन को पत्र सौंपकर व्यवस्था में बदलाव न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विस्थापित शुभम दूबे ने बताया कि मामले को लेकर प्रबंधन से कई बार पत्राचार और वार्ता की गई है, परंतु व्यवस्था में कोई सुधान नहीं हुआ। बताया कि ओबी कंपनी में बिचौलियों के माध्यम से बेरोजगारों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वहीं, विस्थापितों ने बताया कि ओबी कंपनी में उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। आरोप लगाते हुए बताया कि इस कंपनी में सुबिधा शुल्क लेकर बाहरियों को रोजगार पर रखा जा रहा है। विरोध करने पर यहां के
विस्थापितों को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है। विस्थापितों ने एनसीएल बीना प्रबंधन को पत्र सौंपकर 15 दिन के भीतर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया शुरू न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उधर प्रबंधन का कहना है कि भर्ती में नियमों और शर्तों का पूरा पालन किया जा रहा है। इस मौके पर शुभम दुबे, कृष्ण दुबे, संतोष दुबे, संदीप दुबे, चंद्रप्रकाश दुबे, रोहित विश्वकर्मा, अमित, जगदेव आदि मौजूद रहे।