देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर निकायों में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस सम्भव में नगरवासियों की समस्याएं सुनी गई। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष रूबी प्रसाद व अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने समस्याएं सुनी। इस दौरान प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया।
ईओ ने बताया कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र में प्राप्त 5, नगर पंचायत घोरावल में 2, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 4, नगर पंचायत ओवरा में 1, नगर पंचायत रेनुकूट में 5, नगर पंचायत पिपरी में 3, नगर पंचायत दुद्धी में 2, नगर पंचायत डाला बाजार में 1, नगर पंचायत अनपरा में 2 शिकायती पत्रों में से मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश इत्यादि से संबंधित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, राकेश कुमार, अजीत सिंह, विमलेश, संत सोनी आदि मौजूद रहे।