देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चांचीकला के नरहटी गांव में रात को हुई भारी बारिश में आनंद कुमार का कच्चा मकान धाराशायी हो गया। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि मकान में सो रही माया देवी, देवांश कुमार, ज्योति कुमारी बाल-बाल बच गए।
माया देवी ने बताया कि वे तीनों एक साथ सो रहे थे कि अचानक रात में भारी बारिश के दौरान अचानक दीवार गिरने लगी। सभी किसी प्रकार से चारपाई से उठकर भाग निकले। देखते ही देखते दीवार धराशायी हो गई। मकान स्वामी आनंद कुमार ने कहा कि वे गरीबी के कारण कच्चे मकान में रहते है। मकान धराशाही होन से उनका परिवार बेघर हो गया। उन्होंने जिला अधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।