देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कोन-विंढमगंज मार्ग पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से गड्डों में तब्दील इस सड़क पर आएदिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित लोगों ने सड़क मरम्मत को लेकर कई बार प्रदर्शन के साथ ही संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, बावजूद इसके समस्या जस की तस है।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से आएदिन हादसे हो रहे हैं। बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदार संतोष कुमार व भरतलाल ने बताया कि सड़क गङ्कायुक्त व जल भराव होने से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रवल हो गई है। क्षतिग्रस्त सड़क होने से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। बतातें चलें कि कोन विंढमगंज मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, वहीं दूसरी ओर श्रावण मास प्रथम दिन पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा पाठ कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामनाएं की, वहीं का कचनरवा के
लोगों द्वारा बीच बाजार व बागेसोती मार्ग पर मुर्गा, मछली की दुकानें लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जहां प्रदेश के मुखिया का स्पष्ट निर्देश है कि सड़क किनारे मुर्गा मछली की दुकानें न खोली जाए, इस कम में बिहारी प्रसाद यादव, प्रदीप, रघुवर, कैलास राम आदि ने जिला प्रसासन से जल निकासी के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।