देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर शुक्रवार को सीएमओ डा अश्वनी कुमार ने विश्व जनसंख्या दिवस जन जागरूकता सारथी वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएमओ ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस एवं स्थिरता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जो 11 से 18 जुलाई तक चलेगा। जिले के सभी ब्लाकों पर वाहनों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को जन जागरूक करने का काम किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां, करमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककरही व चतरा में भी रैली निकाली गई।
सीएमओ ने बताया कि हर साल 11 जुलाई को वैश्विक जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1989 में स्थापित यह दिवस परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करता है। अब जब वैश्विक जनसंख्या 8 अरब से अधिक हो गई है, विश्व जनसंख्या दिवस हमें यह सुनिश्चित करने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रजनन एवं पारिवारिक जीवन के बारे में सूचित निर्णय लेने की स्वतंत्रता प्राप्त हो। वही अश्वनी कुमार ने कहा कि युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना, यह विषय प्रजनन क्षमता पर प्रकाश डालता है। दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी युवा पीढ़ी के पास अधिकार, साधन और अवसर हों ताकि वे इस बारे में सोच-समझकर निर्णय ले सकें कि उन्हें कब और कितने बच्चे पैदा करने हैं। इस मौके पर डा आरजी यादव, डी टीओ, डा जीएस यादव, डा पीके राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।