देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर आठ दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण के आधार पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय), आजमगढ़ मंडल ने 30 जून को यह कार्रवाई की।निलंबित दुकानों में मेसर्स राय मेडिकल हाल, लाटघाट को 10 दिनों के लिए, जबकि मेसर्स भारत मेडिकल हाल, खानपुर फतेह, मेसर्स साईं सम्राट मेडिकल हाल, रैदोपुर, मेसर्स रूही मेडिकल स्टोर, सिविल लाइन चौराहा, मेसर्स शारदा सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी, हर्रा की चुंगी, मेसर्स शारदा सर्जिकल एंड मेडिसिन कंपनी, हर्रा की चुंगी, मेसर्स अरविंद मेडिकल स्टोर, छितौनी, और मेसर्स श्री राम हेल्थ केयर फार्मेसी, जिवली को 15-15 दिनों के लिए क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई है। यह कार्रवाई औषधि दुकानों में पाई गई कमियों को सुधारने और जनहित में गुणवत्तापूर्ण औषधि आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
आठ मेडिकल हाल के लाइसेंस है खतरे मे, जिले में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताएं
जुलाई 03, 2025
0
Tags