बूढनपुर आजमगढ़। थाना कप्तानगंज अंतर्गत देउरपुर बाजार में ट्रेलर की चपेट में आने से इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि थाना महराजगंज के तकिया सारंगपुर गांव निवासी राजकेश वर्मा की की पुत्री अंजली वर्मा आज सुबह कोयलसा रानीपुर में स्थित किसान बालिका इंटर कालेज में पढ़ने के लिए सायकिल से जा रही थी तभी सात आठ बजे के करीब थाना कप्तानगंज के देउरपुर बाजार में एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी । घायलावस्था में बाजार वासियों ने एम्बुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा पहुंचाया था जहा प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने इसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था जहां इलाज के दौरान इण्टर मीडिएट में पढ़ने वाली इस बालिका की मौत हो गई। घटना क्रम में बताया जा रहा है कि आजमगढ़ की ओर से आ रही बालू लदी एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आकर मृतिका गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक अपनी ट्रेलर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। बाजार वासियों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को सूचित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर कोयलसा पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत को गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने इसे तुरंत जिला अस्पताल के लिए भेज दिया था जहां उसका इलाज चल ही रहा था कि उसकी मौत हो गई। इधर दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को अपने कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका अंजली अपने पिता की तीन संतानों में दूसरे नंबर पर थी। इसके बड़े भाई का नाम अश्वनी वर्मा है जो बम्बई में रहकर नौकरी करता है। इसकी छोटी बहन अंकिता यू के जी क्लास में पढ़ती है। मृतका की मां श्रीदेवी का रो रो कर बुरा हाल है।
ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल, छात्रा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत , परिजनों में कोहराम
जुलाई 03, 2025
0
Tags