देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी और खादारामपुर गांव में गुरुवार रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और संत रविदास की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर अहरौला थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा और सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे(दैनिक देवल)। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। खादारामपुर में क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई मूर्ति मंगवाकर स्थापित की गई, जबकि पूरबपट्टी में ग्रामीणों ने प्रतिमा की सुरक्षा के लिए ठोस उपायों की मांग की और तब तक नई प्रतिमा स्थापित करने से मना कर दिया।
दोनों गांवों के बीच लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है(दैनिक देवल)। प्रतिमाओं की मरम्मत के लिए कारीगरों को भी मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।