कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बाढ़ प्रभावित गांव कम्हरिया एवं माझा कम्हरिया में नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कटान शुरू हो गई है और किसानों की कृषि भूमि नदी में समाहित हो रही है। नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों के सामने भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उनकी कृषि योग्य भूमि नदी में समा जा रही है अगर तात्कालिक तौर पर कटान को रोकने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो आबादी भी उसकी आगोश में आएगी। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन- प्रशासन तक कई बार ज्ञापन दिया गया एवं कटान पर रोक लगाने की मांग की गई लेकिन इस पर कोई ठोस तरीके से काम नहीं किया गया जिसकी वजह से कटान फिर से शुरू हो गई है । पूर्व सांसद प्रत्याशी मित्रसेन ने मांग की है कि कटान को रोकने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाय एवं नुकसान की भरपाई की जाए जिससे लोगों को सहूलियत और सुरक्षा मिल सके।