कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय ने वन महोत्सव सप्ताह को एक नए अंदाज में यादगार बना दिया है। शासन के निर्देश पर कॉलेज प्रशासन ने यह अनूठी पहल शुरू की है कि अब यहां जन्म लेने वाला हर शिशु एक पौधे के साथ घर जाएगा, ताकि जीवन के साथ हरियाली भी बढ़े और पर्यावरण संरक्षण की अलख जगे।आब्स एंड गायनी विभाग में एक से सात जुलाई तक चल रहे इस वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत नवजात शिशु के माता-पिता को एक पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट सौंपा जा रहा है। इस मुहिम की शुरुआत रामपुर कला टांडा की संजुलता से हुई, जिन्होंने एक जुलाई को सामान्य प्रसव से पुत्री को जन्म दिया। उन्हें पहला पौधा और प्रमाण पत्र कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव व जच्चा-बच्चा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हिना सईदा ने प्रदान किया। इस अवसर पर अस्थि रोग विभाग के हेड डॉ. जावेद अहमद समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी भी मौजूद रहे।कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, तीन जुलाई तक कुल 14 नवजात शिशुओं को यह ‘ग्रीन गोल्ड’ उपहार स्वरूप सौंपा जा चुका है। मेडिकल कॉलेज का यह कदम आने वाली पीढ़ी को हरियाली के महत्व से जोड़ने की दिशा में बड़ा संदेश देता है – एक पौधा, एक जीवन – दोनों की देखभाल जरूरी!