कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शिक्षा विभाग में अपनी निष्कलंक सेवा और कुशल नेतृत्व से अलग पहचान बनाने वाले पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह को बुधवार को एक भव्य समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और भोलेंद्र प्रताप सिंह के योगदान को याद कर तालियों से सभागार गूंज उठा।समारोह में सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सतयदेव सिंह, सुरेश तिवारी (जिला सामान्य), नीरज जायसवाल, कनिष्ठ सहायक ऋषिकांत राव, विपुल सिंह, अजय गुप्ता, अनुज तिवारी, लेखाकार ओंकार बर्मा, वरिष्ठ लिपिक दिल मगन और संतोष कुमार समेत कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।सभी ने भोलेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकाल को प्रेरणादायक बताते हुए उनके सरल स्वभाव, कुशल प्रबंधन और सकारात्मक सोच की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि भोलेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा विभाग को नई दिशा दी और हमेशा सभी के सहयोगी बने रहे।अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और स्मृति चिन्ह देकर भोलेंद्र प्रताप सिंह के नए जीवन की मंगलकामना की। विदाई समारोह के दौरान कई भावुक पल भी देखने को मिले।