देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के उरमौरा स्थित बनारस पाली एण्ड हर्ष चिल्ड्रेन हास्पिटल के शुभारंभअवसर पर बुधवार को राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा नेता रमेश मिश्रा व अशोक मिश्रा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। बाद उन्होंने फीता काटकर हास्पिटल का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आधुनिक अस्पतालों का खुलना एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल में अच्छे विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मानवता के प्रति सबसे बड़ी सेवा है। सर्वे भवन्तु सुखिनः का अर्थ है, सभी सुखी हों और सभी खुश रहें। इसी तर्ज पर आज इस हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ है। इसके लिए उन्होंने हॉस्पिटल पूरी टीम को बधाई दी। हॉस्पिटल के डॉ. सूर्य प्रकाश पांडेय व प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि उनका सपना क्षेत्रवासियों की सेवा करना है। कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र के लोगों
को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इसी समस्या को हल करने के उद्देश्य से राबर्ट्सगंज में यह बेहतरीन व आधुनिक सुविधाओं से लैश बनारस पाली एण्ड हर्ष चिल्ड्रेन हॉस्पिटल स्थापित किया गया है। अस्पताल में महिला एवं शिशु चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, सर्जरी और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर जेपी शुक्ला, रामविलास पांडेय, हृदय नरायण पाठक, डा. प्रशांत शुक्ला, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, नीतीश पांडेय, संजीव तिवारी, दीपक पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, रमेश पटेल, रामेश्वर शुक्ला, मोहन कुशवाहा, डा डीके पटेल, डा रविरंजन शर्मा, डा अमन सिंह पटेल, डा आनंद राज, डा शबा हसन, डा अर्चना, डा पवन, डा सुदीश आदि मौजूद रहे।