देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा संख्या 502/2025 से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त की पहचान ओम प्रकाश पुत्र स्व बैजू यादव निवासी प्रतापपुर (मडहर) थाना चन्दौली के रूप में की गई है।
सदर कोतवाल के उप निरीक्षक वृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ आरोपी ने धोखाधड़ी किया था। आरोपी ने उक्त व्यक्ति की ट्रक को राखड़ में चलवाने के नाम पर 60 हजार रूपए प्रति माह देने का वादा किया, किंतु न तो पैसा दिया और न ही ट्रक वापस किया। पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे
अभियान के कम में बुधवार को वांछित अभियुक्त ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया।