आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। डॉक्टर वह होता है जो बचपन से ही लोगों की देखभाल करता है और किसी भी बीमारी या दुर्घटना से बचाते हुये सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिये आवश्यक उपचार प्रदान करता है। डॉक्टर समाज में सबसे विनम्र और सम्मानित व्यक्ति होता है जिसका काम मरीज की बीमारी का पता लगाना और उपचार एवं उचित सलाह देना होता है। उक्त बातें हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव ने डाक्टर्स डे पर कही। वह दुर्गा सिटी हास्पिटल नगर में आयोजित नि:शुल्क जांच, परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में कही। इस दौरान तमाम चिकित्सकों ने शिविर में सहयोग करते हुये लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये दवा देने के अलावा उचित सलाह भी दिया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। सभी ने केक काटकर लोगों को खिलाते हुये उनके दीर्घायु की कामना किया। इस अवसर पर डाॅ. आलोक यादव ऑर्थो सर्जन, डॉ. अमित यादव, डाॅ. बीके यादव, डाॅ. नरेन्द्र यादव, डॉ. असीम, डॉ. पूजा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।