आमिर, देवल ब्यूरो ,धर्मापुर, जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य के दिशा निर्देशन में जूनियर हाईस्कूल कबीरूद्दीनपुर में बच्चों और अभिभावकों द्वारा विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस पर मां सरस्वती जी का पूजन करते हुये हवन किया गया। अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुये श्री वैश्य ने बताया कि शैक्षणिक उन्नयन के लिये यह अति आवश्यक है कि बच्चे प्रत्येक स्थिति में विद्यालय नियमित आयें। विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि विद्यालय की सभी गतिविधियों को अभिभावकों तक पहुंचाकर उन्हें संतुष्ट करनें की सभी सम्भव प्रयास करनी चाहिये जिससे विद्यालय के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ाया जा सके। दैनिक गतिविधियों के तहत प्रार्थना स्थल पर बच्चों को आसन, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति ने कराते हुए उनसे मनोदैहिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभों को भी बताया। शिक्षक महेन्द्र यादव ने सभी आगंतुकों का अभिनन्दन करते हुये अभिभावकों को बच्चों को नियमित भेजने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति, महेन्द्र यादव, पद्माकर राय, आनन्द सिंह, गोमती सहित तमाम शिक्षक, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।