आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। वर्तमान प्रदूषित वातावरण को देखते हुये समाजवादी कुटिया के बच्चों ने मंगलवार को समाज को एक संदेश दे दिया। बच्चों ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाते हुये कुटिया प्रांगण में वृहद रूप से पौधरोपण किया। साथ ही लोगों ने अपील किया कि अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि अवसरों पर पौधरोपण करके प्रकृति को सहयोग प्रदान करें। यह आयोजन धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित में समाजवादी कुटिया में हुआ जहां कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने बच्चों के साथ पौधरोपण करके केक काटा और बच्चों को खिलाते हुये कहा कि समाज में ऐसा कार्य करना चाहिये जो आने वाले दिनों में लोगों के लिये प्रेरणा बन जाय। श्री यादव ने आगे बताया कि इस कुटिया का स्थापना मार्च 2020 में तब हुआ जब कोरोना जैसी महामारी को देखते हुये लॉक डाउन लगा दिया गया था। तभी से गांव सहित आस-पास के क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ पौष्टिक आहार सहित पठन-पाठन का सामग्री निरन्तर दिया जा रहा है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की प्रेरणा से ओत-प्रोत होकर एक दिव्यांग परिवार को भी गोद लिया हूं जिसकी सदैव सेवा कर रहा हूं। इस अवसर पर समाजवादी कुटिया के शिक्षक श्रीचन्द्र यादव, उमाशंकर यादव के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।