कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जन सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे समाज से भी नीरज मौर्य को आगामी 17 जुलाई 2025 को राजधानी लखनऊ स्थित होटल सेलेस्टियल मैनोर ओमैक्स हजरतगंज में आयोजित होने वाले जनशक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा यह आयोजन मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं निशु वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मी पत्रकार लेखक एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है इस कार्यक्रम के संयोजक अरुण प्रताप सिंह अध्यक्ष मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक हैं जबकि सहसंयोजक गुंजन वर्मा अध्यक्ष निशु वेलफेयर फाउंडेशन है इन दोनों समाजसेवी संस्थाओं द्वारा समाजसेवी नीरज मौर्य के जन सेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें भी इस सम्मान के लिए चुना गया है,आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवी नीरज मौर्य ने इस सम्मान के लिए कहा इस सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि उन सभी रक्त वीरों रक्त वीरांगनाओं का है जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है जरूरतमंद को रक्तदान किया है और जरूरतमंद को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है आज उनकी बदौलत हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं मैं उन सभी का आभारी हूं जो हमेशा मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं मेरे परिवार से लेकर दोस्तों तक....
उत्कृष्ट कार्य हेतु नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य को लखनऊ में जनशक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा
जुलाई 11, 2025
0
Tags