बीएसए, एबीएसए और शिक्षकों ने रैली के माध्यम से घर-घर जाकर अभिभावकों को उनके बच्चों के नामांकन व शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रेरित किया। वहीं बीएसए ने फार्म भरकर नामांकन करने के साथ बच्चों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही नामांकित बच्चों को पुस्तक, कापी, पेन आदि दिया। बीएसए, एबीएसए एवं शिक्षकों ने घास साफ करके झाड़ू लगाकर सफाई करते हुये लोगों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय काजी बाज़ार के प्रधानाध्यापक रौशन मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन अभियानों के माध्यम से छात्रों को न केवल शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, बल्कि वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिये भी प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एआरपी, प्रधानाध्यापक रोशन लाल मौर्य, समस्त स्टाफ, मनोज यादव अध्यक्ष, शैलेन्द्र पाल, अनिल यादव, रजनीश सिंह, प्रसन्न गुप्ता, प्रशान्त यादव, श्रीपाल यादव, राम सिंह, संजय यादव, अमर बिहारी प्रजापति, ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।