देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर / सोनभद्र। स्थानीय रेलवे कासिंग के पास क्षतिग्रस्त शक्तिनगर-अनपरा मार्ग पर आएदिन हादसे हो रहे हैं। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बाइक सवार अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शक्तिनगर थाना से करीब 20 मीटर दूर रेलवे कासिंग के पास की सड़क पूरी तरह से गड्ढ़ों में तब्दील है। मार्ग पर गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से आएदिन हादसे हो रहे है। जल निकासी की समूचित व्यवस्था न होने का खामियाजा राहगिरों को चोटिल होकर भुगतना
पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने के लिए पूर्व में कई बार शासन स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है, बावजूद इसके जनहित की इस समस्या को संबंधित अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है। कहा कि यदि उक्त स्थल की सड़क की मरम्मत नहीं करायी गई तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अति शीघ्र क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया है।