मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बोलेरो से बरामद किया 11 किलो तीन सौ ग्राम गांजा
देवल, ब्यूरो चीफ,अनपरा / सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के औड़ी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास पुलिस ने एक बोलेरो से 11 किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए वाहन सवार एक तस्कर को धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र चंडी राम गुर्जर निवासी नदहरी थाना ओबरा के रूप में की गई है। वहीं मामले विजय कुमार उर्फ ललई पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर निवासी ग्राम सिधार थाना मोरवा व राजकुमार जायसवाल पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे निवासी कतरहिया थाना मोरवा मध्य प्रदेश वांछित है।
जानकारी के अनुसार वाहन सवार तस्कर दुरासिनी माता मंदिर की ओर गांजा सप्लाई करने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर अनपरा थाना पुलिस ने औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो से 11 किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए चालक को धर दबोचा। वहीं बोलेरो में सवार विजय कुमार उर्फ ललई व राजकुमार जायसवाल मौके से फरार हो गए। गांजा की कीमत तीन लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर अपने उक्त दोनों साथियों के साथ मिलकर गांजा बेचता हैं और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेता हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, उप निरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, सुनील, संजय राम, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।