देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में डीएमसीएई /एसीसीएई जिला दिव्यांगता समिति व लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान डीएम ने दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का निर्वाचन सूची में टैगिंग करने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगों का वोटर लिस्ट में पंजीकरण कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शत-प्रतिशत बूथों पर शौचालय, रैम्प, हैण्ड रेलिंग का निर्माण कार्य कराएं। यूडीआईडी कार्ड योजना के तहत आनलाईन किए गए आवेदन-पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाए। यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार को निर्देशित किया। दिव्यांगों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए फरमान जारी किया। डीएम ने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु कल्याण योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थी लाभांवित हो सकें। इसी प्रकार से उद्योग एवं उद्यम विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।