देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत 02 परियोजनाओं रेनुकूट नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना के विभिन्न कार्यों व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रेनुकूट एवं अनपरा पुनर्गठन पेयजल योजना के विभिन्न कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान डीएम ने नगर पंचायत रेनुकूट एवं अनपरा के नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परियोजना के निर्माण हेतु डब्ल्यूटीपी एवं शिरोपरि जलाशय के लिए सुगम मार्ग पर विवाद रहित निःशुल्क भूमि तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश नगर पंचायत रेनुकूट सहायक अभियन्ता को दिए। जल निगम द्वारा बताया गया कि रेनुकूट नगर पंचायत के अंतर्गत अथवा उसके आस-पास कोई निःशुल्क सरकारी भूमि उपलब्ध न होने के कारण निहाई पाथर में एक निजी भूमि चिन्हित करते हुए क्रय किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए तथा शिरोपरि जलाशयों के लिए भी तत्काल स्थल का चिन्हांकन कर लिया जाए। समय से कार्यवाही न होने पर संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय
की जाएगी। नगर पंचायत अनपरा में डब्ल्यूटीपी के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी अनपरा को निर्देशित किया गया कि डब्ल्यूटीपी के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें, सहायक अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के लिए डब्ल्यूटीपी के लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है, किन्तु धंधरौल बांध से रॉ वाटर लेने में परियोजना की लागत अधिक आने के कारण अग्रिम कार्यवाही रुकी हुई है। निर्देशित किया गया कि डीपीआर बनाते समय इंजिनियरिंग कालेज एवं मेडिकल कालेज के प्राचार्य से सम्पर्क करते हुए उनके कैम्पस को शामिल करने पर विचार किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था न होने की शिकायतें विभिन्न माध्यम से प्राप्त होती है, सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी बहाव आदि से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता राबर्ट्सगंज मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।