अतरौलिया, आजमगढ़। दिनांक 16.11.2024 को आवेदक घनश्याम पुत्र लालचन्द निवासी बिलारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के खाते से फिनेंशियल फ्राड करते हुये 16,000 रु/- का साइबर धोखाधड़ी हुई जिसके क्रम मे आवेदक की शिकायत पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 331112401xxxxx दर्ज कराया किया गया । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा फ्राड हुये कुल 6,000/- रु0 को होल्ड कर दिया गया । उसी क्रम में दिनांक 16.11.2024 को ही आवेदिका सरोजा पत्नी धर्मेन्द्र राजभर निवासी बिलारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के खाते से फिनेंशियल फ्राड करते हुये 17,000 रु/- का साइबर धोखाधड़ी हुई जिसके क्रम मे आवेदिका की शिकायत पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत सं0 33111240xxxxxx दर्ज कराया गया । साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा फ्राड हुये कुल 7,000/- रु0 को होल्ड कर दिया गया । उक्त दोनों शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश (फंड रिलीज आर्डर) के क्रम में संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुये आवेदकगण के होल्ड हुये क्रमशः 6,000/- रुपये व 7,000/- रुपये को वापस करा दिया गया । आवेदक घनश्याम व आवेदिका सरोजा उपरोक्त के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा आवेदकगण के खाते में होल्ड हुई धनराशि क्रमशः 6,000/- रुपये व 7,000/- रुपये को वापस कराया गया है ।