अतरौलिया , आजमगढ़। दिनांक 30.06.2025 को दुर्गेश पाण्डेय पुत्र स्व0 बागेश पाण्डेय निवासी बूढनपुर (पांडे का पूरा) थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धार्मिक/अभद्र टिप्पणी की गयी जिसके सम्बन्ध में वादी के लिखित प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 223/25 अन्तर्गत धारा 197(1)(c)/299/353(2) बीएनएस बनाम मनोज यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पकड़डीहा थाना अतरौलिया आजमगढ़ के विरुद्द पंजीकृत किया गया है। दिनांक 01.07.2025 को उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपी मनोज यादव उपरोक्त को उसके घर से पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।