देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विकास के नाम पर भारी भरकम बजट खर्च होने के बावजूद जिला मुख्यालय का प्रमुख शहर सोनभद्र नगर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बेहतर साफ-सफाई के अभाव में नगर के अधिकांश वार्डो की नालियां जाम पड़ी है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। नगर की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं।
नगर के हाइडिल कालोनी के पास काशीराम शहरी आवासीय कालोनी में फैली गंदगी नगर पालिका परिषद के स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही हैं। बेहतर साफ-सफाई के अभाव में इस कालोनी की अधिकांश नालियां गंदगी से बजबजा रही है। जगह-जगह लगे कूड़ों के ढेर से उठ रहे दुर्गंध से रहवासियों का जीना हराम हो गया है। गंदगी के बीच से गुजरे पाइप लाइन से मिलने वाले पानी का सेवन कर यहां के लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यहीं हाल गुरुद्वारा के पास का भी है। यहां भी सड़क पटरी पर गंदगी के साथ ही नालियां जाम हैं। धर्मशाला के पास पानी निकासी की व्यवस्था न होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बारिश के साथ बह रहा है। इसी तरह नगर के न्यू कालोनी की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील होने से राहगिरों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन बाइक सवार सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में भरे पानी की वजह से हादसे का शिकार हो रहे है। स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क मरम्मत की मांग को लेकर उनके द्वारा पूर्व में कई बार नपा के अधिशासी अधिकारी समेत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।