देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र के डीबीए सभागार में मंगलवार को अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य गोविंद विश्वकर्मा को राजेश कुमार मौर्य व दसरथ यादव ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। तत्पश्चात गोविंद विश्वकर्मा ने आलमारी की चाभी सौंपा।
ट्रस्ट के प्रवक्ता प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र का वकालतनामा कूपन एक जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आजीवन सदस्य बनना अनिवार्य है। विधि व्यवसाय में गुणात्मक विकास के लिए बिना हानि लाभ के ट्रस्ट की स्थापना की गई है। मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद की जाएगी। सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा व पेंशन योजना का भी दिया जाएगा। इस मौके पर राजेश कुमार यादव, द्वारिका प्रसाद नागर, कामता प्रसाद यादव, राकेश पटेल, सरस्वती देवी, आकृति निर्भया, किरण सिंह, राजेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, फूल सिंह, नवीन पांडेय, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, शांति वर्मा, विनीता, रविंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।