देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में बीते दिनों अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। तीनों अभियुक्त कोर्ट में हाजिर होने जा रहे थे। पुरानी रंजीश को लेकर घटना को अंजाम दिया था। इनके कब्जे से एक देशी तमंचा, खोखा कारतूस व बाइक बरामद की गई है।
बीते 17 जून की रात मरांची गांव निवासी अमरनाथ यादव पुत्र बुडूक यादव उम्र 55 वर्ष की चाकू से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में जुटी थी। चुर्क पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी आपरेशन त्रिभूवन नाथ तिवारी ने बताया कि एसओजी व शाहगंज थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल हत्यारोपी ओमजी पाठक पुत्र शिवशंकर पाठक निवासी उसरी खुर्द, मंगला गुप्ता पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम मराची व अन्तलाल गुप्ता पुत्र गुड्डू गुप्ता निवासी ग्राम उमरी खुर्द को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी तमंचा, फायर शुदा खोखा कारतूस व पल्सर बाइक बरामद किया गया है।
बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त मंगला प्रसाद गुप्ता से जानकारी दी है कि मृतक अमरनाथ यादव को उसने गोली मारी थी। क्योंकि अमरनाथ यादव ने वर्ष 2023 में उसके घर में घुसकर उसके माता व पिता की पिटाई किया था। अमर नाथ यादव के परिवार के सदस्यों के उत्पीड़न से तंग आकर उसे अपनी पैतृक जमीन व मकान बेचकर लालगंज मीरजापुर जाना पड़ा। इसी बात से क्षुब्ध होकर अमरनाथ यादव को मारने का प्लान बनाया। अपने दोस्त ओमजी पाठक व अंतलाल को साथ मिलकर अमरनाथ यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया। इस मौके पर एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह, थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज रामसिंहासन शर्मा, हेड कांस्टेबल सतीश सिंह, सत्यम पांडेय, रितेश सिंह पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया आदि मौजूद रहे।